तरैया,(सारण)।
प्रखंड के नंदनपुर दलित बस्ती में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार मनीष ने दलितों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए जिला संगठन मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी के नाम पर दलितों पर अत्याचार कर रही है। पेड़ से तारी उतारने के समय भी उन्हें गिरफ्तार कर शराब का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज रही है। यह सरकर दलित विरोधी है। दलितों की समस्या को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी और सड़क से सदन तक प्रदर्शन करेगीं। मौके पर बीडीसी सदस्य विजय पासवान, अखलेश कुमार सिंह, काली चरण मांझी, विमल कुमार मांझी, रणधीर कुमार पंडित, अमरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।