
गोपालगंज. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी शराब की तस्करी करने वाले तस्कर बाज नहीं आ रहे है. शराब तस्कर नए-नए तरीकों को अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं।
ताकि पुलिस को इसकी भनक न लगे. लेकिन पुलिस भी मुस्तैदी के साथ शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने में लगातार जुटी रहती है. दरअसल शराब तस्करी करने का एक अनोखा मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है, एक युवक बदन पर टेप साट कर शराब की होम डिलीवरी करता था. हालांकि, पुलिस और उत्पाद विभाग की मुस्तैदी की वजह से इस तस्कर को पकड़ लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करी करने वाले इस युवक को उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा के पास वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया है. उसके पास से 305 पीस अंग्रेजी शराब की टेट्रा पैक भी जब्त किया गया है. इस पूरे मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
यूपी से बिहार लेकर आता था शराब
बताया जाता है कि छपरा जिले के पानापुर निवासी अरुण दास के 21 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार यूपी से बाइक द्वारा छपरा जा रहा था. तभी उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाइक से शराब की तस्करी की तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा के पास वाहन जांच शुरू कर दी. इस दौरान बाइक सवार युवक जैसे ही पोखरभिंडा के पास पहुंचा वैसे ही उत्पाद विभाग द्वारा उसे रोक कर जब तलाशी ली तो उसके शरीर व बाइक से 305 पीस अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया. बरामद शराब के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक को जब्त कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस भी तरीके को देखकर रह गयी हैरान
पुलिस ने जब इसी युवक की अच्छे से जांच की तो पाया कि युवक ने अपने शरीर पर टेप चिपकार टेट्रा पैक शराब छिपा रखा था. इस दौरान युवक की तरकीब को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान थे. यही नहीं युवक ने अपनी बाइक के सीट के नीचे भी शराब छिपा रखी थी. बताया जाता है कि वह यूपी से शराब लाकर बिहार में उसकी डिलिवरी करता था. किसी को शक न हो इसलिए उसने शराब को छिपाने के लिए अपने शरीर और बाइक का सहारा लिया.