
पुलिस टीम नें हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई , तीन जवान घायल
सारण :- जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज में शराब धंधेबजों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब धंधेबजों ने हमला बोल दिया। इस दौरान शराब धंधेबजों के द्वारा पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया गया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस को अपने बचाव के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
सभी घायल पुलिसकर्मियों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बरदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी करने लगी उस दौरान पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मासूमगंज में भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी होने वाली है। इस सूचना के बाद टाइगर मोबाइल मासूमगंज पहुंची और एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
एक शराब धंधेबाज देख कर अन्य शराब माफिया अचानक पुलिस पर टूट पड़े और पुलिसकर्मियों को घेर कर उन पर हमला कर दिया।पुलिसकर्मियों ने अपने आप को घिरते देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद शराब माफिया वहां से फरार होने लगे।पुलिसकर्मियों ने भाग रहे शराब तस्कर में से एक शराब तस्कर को दबोच लिया।
गिरफ्तार शराब तस्कर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज मोहल्ला निवासी जयनाथ माझी का 23 साल का पुत्र अमित कुमार बताया जाता है। तीन पुलिसकर्मी घायल भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टाइगर मोबाइल 22 साल के रवि रंजन कुमार, 30 साल के चंद्रभूषण पाल और 28 साल के अखिलेश कुमार घायल हो गए। इन तीनों जख्मी लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया गया।