
आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम
सारण मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी एक शराब धंधेबाज की इलाज के दौरान छपरा सदर अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
रविवार की दोपहर शव गांव लाए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने मशरक–छपरा मुख्य पथ (एसएच-90) पर शव रखकर जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
शराब कारोबार में पकड़ा गया था, जेल में बिगड़ी तबीयत
मृतक की पहचान हनुमानगंज गांव निवासी स्व. दशई राउत के 30 वर्षीय पुत्र शंभू राउत के रूप में हुई है। शंभू पर शराब के कारोबार से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मामले मशरक थाना में दर्ज हैं। बीते सप्ताह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेजा था। जेल में उसकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप – इलाज में लापरवाही
मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन द्वारा समय पर समुचित इलाज नहीं कराया गया, जिससे शंभू की जान चली गई। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
शव रख सड़क पर प्रदर्शन, दोपहर बाद तक रहा जाम
शव के गांव पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने हनुमानगंज गांव के पास एसएच-90 पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
प्रशासन मौके पर, हालात संभालने की कोशिश
मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था