
सारण : पानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरवा गांव स्थित ममहर में बसे लक्षण पंडित के घर मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरी की यह घटना बीती रात चोरों ने घर का दरवाज़ा तोड़कर हजारों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया।
सूचना मिलने पर 112 टीम की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चोर घर से दो पेटियाँ उठा ले गए थे, जिन्हें बाद में रास्ते में खोलकर उसमें से कीमती सामान निकाल लिया गया। दोनों पेटियाँ धोबवल के समीप फेंकी हुई पाई गईं।
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर में रखे जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया है।