औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के ठेकू टोले नोनिया बिगहा गांव में पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर एक 32 वर्षीय महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी लालू यादव की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की सुबह की है. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतिका का भैसुर कृष्णा यादव ने बताया कि सविता का पति लालू यादव ट्रक चालक है. दो दिन पूर्व ही उसका पति बाहर से घर आया है.
गुरुवार की सुबह लालू की पत्नी सविता खाना बनाई और घर के आंगन में लालू को थाली में खाना परोस कर खाने को दिया. इसके बाद लालू आंगन में बैठकर खाना खा रहा था और उसकी पत्नी अंदर कमरे में बैठी हुई थी. खाना खाने के बाद जब लालू अंदर कमरे में गया तो देखा कि उसकी पत्नी पंखे में फंदे से झूल रही है. इसके बाद पति ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना घर के अन्य परिजनों व स्थानीय लोगों को दी.
सूचना पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना नवीनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नवीनगर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और फंदे से झूल रही महिला के शव को उतरवाया. इसके बाद पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं है. मामला जो हो पूरी तरह संदेह के घेरे में है. नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतका का पति ट्रक चालक है. दो दिन पूर्व ही वह घर आया था. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण बुधवार की रात उसके घर खाना नहीं बना था.
वह अपने माता-पिता से भी अलग रहा करता था. गुरुवार की सुबह जब उसके घर में खाना नहीं बना तो उसकी मां खाना लाकर दी. इसके बाद वह आंगन में बैठकर खाना खा रहा था. मामले में मृतका के पिता द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि मृतका के दो बेटे अभिषेक, गोरा व एक पुत्री अनुष्का है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो ही गांव में मातम पसरा हुआ है.