न्यूज डेक्स :- नरेन्द्र मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है और इससे मुक्ति चाहती है। किसान बर्बाद हो गए हैं। देश में हाहाकार मचा हुआ है। यह बातें लंबे समय बाद अपनी कर्मभूमि छपरा पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को छपरा के रौजा स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से कही।
उन्होंने कहा कि बिहार की चालीसों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस लें।
लालू ने कहा कि सभी को आपसी मतभेद भुलाकर सारण सीट पर आरजेडी का कब्जा दिलाना होगा। उन्होंने इसके लिए अभी से ही जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर देने की अपील करते हुए कहा कि एक-एक गांव व एक-एक कार्यकर्ता को पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराने की जरूरत है। कहा कि सरकार की उपलब्धियों को भी आम लोगों तक पहुंचाना जरूरी है ताकि उनमें यह विश्वास पैदा हो कि महागठबंधन की सरकार गरीबों की सच्ची हितैषी है। चार राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा की होगी।
लालू प्रसाद के आते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंच गये। बेकाबू भीड़ जबरन सर्किट हाउस के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी। इस दौरान सर्किट हाउस के गेट पर लगा शीशा फूट गया। पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
राजद सुप्रीमो के छपरा आगमन को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे और जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। शहर में कई स्थानों पर कार्यकर्ता खड़े थे। पटना से आने के क्रम में सोनपुर, परसा व अन्य क्षेत्रों में भी उनका स्वागत किया गया। उनके साथ सूबे के कला मंत्री जितेन्द्र राय, एमएलसी सुनील सिंह, विधायक लालबाबू राय, शैलेन्द्र प्रताप व अन्य थे। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यहां से चार बार सांसद रहे हैं और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुकी हैं। पिछले चुनाव में लालू प्रसाद ने अपने समधी व तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय पर दांव खेला था।