
सारण पानापुर
भाजपा युवा मोर्चा के कुंदन सिंह को सारण पश्चिम का युवा मोर्चा महामंत्री बनाए जाने के उपरांत शुक्रवार को तरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचभिंडा पंचायत के देवरिया गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फूल-मालाओं से लादकर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान कुंदन सिंह ने प्रदेश और जिला नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा, मुझे एक साधारण कार्यकर्ता से इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तक पहुंचाने के लिए मैं नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक अवसर है कि मैं संगठन को और मजबूत बनाऊं। मैं विशेष रूप से युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए कार्य करूंगा और आगामी विधानसभा चुनाव में सारण की सभी 10 सीटों को एनडीए की झोली में डालने के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा।
इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता रणधीर कुमार सिंह, मंडल विशु्त्री अध्यक्ष मेवालाल साहनी, संजीव सिंह, टुल्लू सिंह, नितेश सिंह, अभिषेक सिंह, विकास सिंह, मोहित सिंह, प्रमोद सिंह, जितेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, सतीश कुमार, डॉ. रूपेश कुमार, दीपक कुमार और साहिल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।