
पानापुर क्षेत्र में खुशी की लहर…
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के तुर्की गांव निवासी कुंदन कुमार सिंह को भारतीय जनता युवा मोर्चा सारण का जिला महामंत्री मनोनीत किया गया है।
कुंदन सिंह की नियुक्ति से पानापुर क्षेत्र में खुशी की लहर है। समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
गौरतलब है कि कुंदन कुमार सिंह लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहकर विभिन्न संगठनात्मक जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, अनुशासन और युवाओं के बीच सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।
कुंदन सिंह को बधाई देने वालों में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला मंत्री कुंवर सोनू सिंह, दिलीप राम, राजीव सिंह, अवनीश सिंह, कृष्ण प्रताप सहित अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं।
स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुंदन सिंह की यह नियुक्ति पानापुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए गर्व की बात है। इससे न केवल संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में भाजपा की पकड़ और भी सशक्त होगी…