
सारण :- तरैया थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव में शुक्रवार को एक 12 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी राजीव राम के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, अमित घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह बिजली के खंभे में लगे स्ट्रेक तार के संपर्क में आ गया। बताया जा रहा है कि उक्त तार में सॉर्ट सर्किट के कारण बिजली प्रवाहित हो रही थी, जिससे किशोर को तेज करंट लगा और वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।