पटना: रेलवे की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बिहार में परीक्षार्थियों के द्वारा किए गए हंगामे मामले में पटना पुलिस ने खान सर समेत कई कोचिंग संचालक और छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
पटना के पत्रकार नगर थाना में खान सर सहित 6 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इस मामले में बड़ी खबर सामने आयी है.
बिहार में RRB NTPC परीक्षा को लेकर उपद्रव मामले में पुलिस ने खान सर सहित 6 शिक्षकों को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि आप अपना जवाब या तो पुलिस को भिजवा दें या आकर थाने में दें. छात्रों को उकसाने के आरोप में खान सर सहित 6 शिक्षकों के खिलाफ पटना के पत्रकार नगर थाना में केस दर्ज हुआ था. खान सर पर FIR को लेकर पटना DM ने बताया था कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामे के बाद पत्रकार नगर थाना पुलिस ने 4 छात्रों को गिरफ्तार किया. उन्होंने खान सर का नाम लिया जिसके बाद खान सर FIR दर्ज किया गया
बता दें कि खान सर पर FIR होने के बाद छात्रों के साथ ही कई राजनेता खान सर के समर्थन में आ गए. जदयू की ओर से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि खान सर सहित 6 शिक्षकों के खिलाफ FIR को पुलिस वापस ले. खान सर के अलावा एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
बतातें चलें कि रेलवे की आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा परिणाम को लेकर हाल ही में बिहार में परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. रेल मंत्रालय ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी और लेबल-1 परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. और एक जांच टीम का भी गठन किया है. जो मंत्रालय को रिपोर्ट देगी. कल यानि बुधवार को RRB NTPC का मामला राज्यसभा में भी उठा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद फौजिया खान ने RRB NTPC का मामला राज्यसभा में उठाया.