सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मठ तुर्की में आयोजित होनेवाले अखंड अष्टयाम को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मठ परिसर में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तो का हुजूम उमड़ परा था।
मठ के पुजारी लक्ष्मण दास के नेतृत्व में गाजे बाजे के बीच रंग बिरंगे परिधानों में में उपस्थित महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा तुर्की, महम्मदपुर भोरहांं आदि गांवो का भ्रमण करते हुए गंडक नदी के कोंध गांव स्थित मथुरा धाम पहुंचा जहां अचार्य पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभड़ी की गई ।
इस दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। मठ के पुजारी लक्ष्मण दास ने बताया कि रामनवमी के उपलक्ष्य में मठ परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजना किया गया है।