
सारण डेस्क — सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात बदमाश रंधीर कुमार उर्फ भुअर के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में भुअर के दाहिने पैर में गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे तत्काल तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
गुप्त सूचना पर की गई थी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को विश्वसनीय गुप्त सूचना मिली थी कि पानापुर थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रंधीर उर्फ भुअर तरैया इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और तरैया पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की।

जैसे ही पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, भुअर ने खुद को घिरता देख अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली भुअर के दाहिने पैर में जा लगी।
तरैया अस्पताल में भर्ती, खतरे से बाहर
घायल बदमाश को तत्काल तरैया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि गोली उसके पैर को आर-पार कर गई है। प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया जा सकता है।
घटनास्थल से बरामद हुई लोडेड देसी पिस्टल
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, रंधीर उर्फ भुअर एक बेहद शातिर और वांछित अपराधी है, जिसके खिलाफ तरैया, पानापुर, मशरक समेत कई थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी-दो अमरनाथ, मशरक सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा और तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायल अपराधी से पूछताछ के साथ-साथ घटनास्थल की जांच शुरू की।

वहीं, सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने भी इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।


अपराधी नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि रंधीर उर्फ भुअर किन-किन अपराधों में शामिल रहा है और उसके साथ सक्रिय अन्य गिरोह सदस्य कौन-कौन हैं। इसके लिए उसकी कॉल डिटेल्स, पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और संपर्क सूत्रों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस बार वह किस अपराध को अंजाम देने की फिराक में था।
