◆ सभी लोगों पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर चोरी से बिजली जला रहे आधा दर्जन लोगों को बिजली विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा है तथा उन पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए जुर्माना लगाया है।
इस सम्बंध में विद्युत आपूर्ति परिक्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में चोरी से बिजली जला रहे आधा दर्जन लोगों को रंगेहाथों पकड़ा गया तथा उनलोगों पर जुर्माना लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की गई है।
जेई ने बताया कि पिपरा गांव निवासी रामचंद्र राय पर 15966 रुपये, सिरमी गांव निवासी राजनारायण राय पर 6343 रुपये, सिरमी टोला निवासी विरेंद्र राय पर 12400 रुपये, पिपरा निवासी रंजीत सिंह पर 13646 रुपये, पोखरेड़ा निवासी पिंटू कुमार पर 1147 रुपये तथा चैनपुर निवासी गजेंद्र सिंह पर 7108 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ये सभी लोग बिना विद्युत कनेक्शन लिए ही अवैध रूप से चोरी से टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।