
जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करो। विलंब से चल रहे सभी यूजी और पीजी के सत्र नियमित करो। सभी सफलतापूर्वक आयोजित परीक्षाओं का परिणाम जल्द से जल्द घोषित करो :- आइसा
सारण छपरा
छात्र संगठन आइसा के सारण जिला सचिव दीपंकर एवं जिला अध्यक्ष कुणाल कौशिक ने संयुक्त रूप से प्रेस जारी करते हुए कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है। हमने पिछले वर्ष सितंबर में विश्वविद्यालय का घेराव किया जिसमें कुलपति महोदय ने जनवरी तक सभी सत्र को ठीक करने के साथ उन सभी अराजकता को सही करने का आश्वासन दिया था।
जिलाध्यक्ष आइसा कुणाल कौशिक एवं सचिव दीपांकर कुमार मिश्र का कहना हैं की अप्रैल माह तक हम लोग देख रहे हैं की सेसन लेट ही है और जो परीक्षा हो गया है लेकिन उसका रिजल्ट नहीं जारी हुआ है चाहे वह स्नातक हो या स्नातकोत्तर, ऐसे में छात्र-छात्राओं का समय बर्बाद हो रहा है छात्र किसी नौकरी का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं कर पा रहे हैं। पिछले कई रिजल्ट को हमने देखा की किस तरीके से त्रुटि पूर्ण मार्कशीट जारी किए गए हैं और फिर उसको सुधरवाने के लिए छात्रों को लगातार कॉलेज और यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाना पड़ता है बावजूद इसके वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा और ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन मुंह छुपाए बैठा है।
इन सभी समस्याओं के साथ और भी कई समस्याएं हैं जैसे सोनपुर में पीआर कॉलेज को रेलवे द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके कारण वहां के छात्र और छात्राओं का शिक्षा बाधित हो गया है हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द वहां महाविद्यालय का दूसरा भवन तैयार किया जाए जिससे छात्र-छात्राओं का शिक्षा बाधित होने से बच जाए।
साथ ही सिवान के डीएवी कॉलेज में छात्रावास बंद है उसको जल्द से जल्द खुलवाया जाए और साथ ही कॉलेज के जमीन को अधिग्रहण से मुक्त कराया जाए। इसके साथ तमाम कॉलेजों में जल्द से जल्द छात्रावास का निर्माण हो। इन तमाम सवालों को लेकर 04 अप्रैल 2025 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक का घेराव आइसा करेगी। वहीं उन्होंने तमाम छात्रों से अपील है कि वह 4 अप्रैल को विश्वविद्यालय 10:00 बजे पहुंच जाएं।