
◆ कुटीर एवं लघु उद्योग लगवाकर युवाओं को रोजगार दिलाना होगा चुनावी
तरैया, सारण।
तरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व जनाधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने सारण निकाय क्षेत्र से एमएलसी का चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की है। इसके पूर्व बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों की बैठक कर एमएलसी चुनाव लड़ने के विषय में चर्चा की गई। सभी ने एक स्वर से सहमति बनाया की वर्तमान परिवेश में संजय कुमार सिंह एमएलसी पद के लिए योग्य प्रत्याशी होंगे और सभी का समर्थन रहेगा। इसलिए उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, गंगा बचाओ अभियान के प्रनेता विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सौरभ कुणाल, पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता आर के शर्मा, जन अधिकार पार्टी के सारण जिला अध्यक्ष जेपी यादव, सुरजीत सिंह, त्रिपुरारी सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, तरैया से समाजसेवी आनंद मोहन सिंह उर्फ गार्ड साहब समेत दर्जनों वक्ताओं ने अपना अपना मंतव्य रखा। सभी लोगों की सहमति बनने के बाद जिलेभर से आए हुए पत्रकारों के समक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने विमर्श-सभा में आए हुए लोगों का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया एवं स्वयं के एमएलसी प्रत्याशी होने की घोषणा करते हुए जिला भर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। मौके पर अशोक सिंह, हाजी अमजद खान, गणेश राय, हेम बाबू राय, तरैया पूर्व प्रमुख मनोज सिंह, बनियापुर से समाजसेवी लड्डू सिंह समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे।