छपरा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छपरा शहर के प्रतिष्ठित बॉम्बे जिम के तमाम शाखाओं में मनाया गया योग दिवस योग
आज सुबह Bombay Gym की सभी शाखाओं मे योग दिवस मनाया गया । मेंबर्स मे भारी उत्साह देखा गया। सुबह सात बजे से 11 बजे तक विभिन्न batches मे योग का अभ्यास कराया गया।
बॉम्बे जिम ग्रुप के संस्थापक अतुल कुमार बताते हैं कि योग करने से शरीर, मस्तिष्क और आध्यात्मिक विकास होता है। छपरा के लोगों मे योग को ले कर हमेशा से बहुत उत्साह रहा है, परंतु अच्छे योग गुरु की कमी से लोग इसे नियमित रूप से नहीं कर पाते हैं। योग शिरोमणि अजय भूषण जिन्होंने शिवानंद योग संस्थान केरल से अपनी योग की शिक्षा प्राप्त की है , वो BOMBAY GYM में कार्यरत हैं। अजय भूषण ये बताते है कि; योग सिर्फ आसन और मुद्राओं तक सीमित नहीं है, इसमें ध्यान और आत्म चिंतन मन की शांति और आत्मिक विकास के लिए आवश्यक है, योग हमारी सोचने-समझने और मन तथा स्वभाव को शांत व दूर दृष्टि के सारे इंद्रियों को अपने वश में करता जिससे मानव एवं मन के बीच आपसी समन्वय स्थापित होता है.
कई मेंबर्स ने ये भी बताया कि नियमित योग करने से उन्हें कई व्याधियों मे आराम मिला है, और हमें छपरा जैसे छोटे शहर में एक ऐसी ही योग व जिम की तलाश थी जिसे बॉम्बे जिम पुरा करता है।