तरैया, सारण।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में इन्टरमिडीएड प्रायोगीक परीक्षा मंगलावर को वाईडीबीएस कॉलेज तरैया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया समेत अन्य महाविद्यालयों में शान्तिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित की गई। कड़ाके की ढंढ के बावजूद निर्धारित समय के पूर्व ही महाविद्यालय में छात्र, छात्राओं की भीड़ उमड़ी थी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र सिंह ने बताया कि इंटर विज्ञान एवं कला संकाय की परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज पहला दिन प्रथम पाली व द्वितीय पाली में विज्ञान विषय के तहत जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा संचालित की गई, जबकि दूसरे दिन दोनों पालियों में कला संकाय की प्रयोगीक परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रुप वाइज करके छात्र छत्राओं की प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संचालित की जा रही हैं। परीक्षा के सफल संचालन में संस्थान के शिक्षकों के साथ छात्राओं का सहयोग सराहनीय है।