
कोविड के साये में मंगवार से जिले में निर्धारित कुल 73 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी। पहले ही दिन प्रशासन ने नकलचियों के विरुद्ध कार्रवाई कर पांच परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया। सभी निष्कासन छपरा सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न केन्द्रों से फर्स्ट सिटिंग में हुआ। इस बार सारण जिले में कुल 66 हजार 490 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। सारण जिले के सदर अनुमंडल में सबसे ज्यादा कुल 58, तथा मढ़ौरा में कुल 9 तथा सोनपुर अनुमंडल में सिर्फ लड़कियों के लिए कुल 6 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित किया गया।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। इंटरमीडिएट के थ्योरी पेपर की परीक्षा आगामी 14 फरवरी संचालित होगी। पहला दिन होने के कारण परीक्षा में शामिल अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरों पर परीक्षा को लेकर एक अनजाना डर स्पष्ट दिख रहा था। उधर बोर्ड द्वारा पूर्व में ही 9 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिए जाने की चेतावनी का असर कहे या पहले दिन की एक्साइटमेंट सभी केन्द्रों पर परीक्षार्थी 8 बजे ही पहुंच गए थे।
परीक्षार्थियों के लिए आर्दश परीक्षा केन्द्र पर रेड कारपेट
परीक्षार्थियों में एग्जाम को लेकर टेंशन कम करने के लिए बोर्ड के निर्देश पर सारण जिले में कुल 4 आर्दश परीक्षा केन्द्र बनाए गए। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के स्वागत के लिए जहां रेड कारपेट बिछे थें। वहीं मुख्य गेट के साथ कहीं-कहीं परीक्षा हॉल को भी गुब्बारे व झिलमिलाते रोलेक्स से सजावट किया गया था। शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा, गंगा सिंह कॉलेज, गांधी हाई स्कूल दौलतगंज के साथ ही सोनपुर के पहाड़ीचक हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
पहले दिन गणित और आर्टस के छात्रों का हिन्दी का पेपर
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में मैथ्स एवं द्वितीय पाली में आर्टस के छात्रों के लिए हिन्दी पेपर की परीक्षा आयोजित हुई। मैथ्स के ज्योमेट्री के घुमावदार सवालों ने परीक्षार्थियों को काफी परेशान किया। हालांकि ओवर ऑल अधिकांश परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को ठिक-ठाक बताया। गांधी हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहे अवनीश की माने ताे शुरू में एग्जाम का प्रेशर था। मगर आदर्श परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते ही आत्मविश्वास खुद ही बढ़ गया।
नकल पर रोक लगाने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात
पहले ही दिन सारण के डीएम राजेश मीणा ने आधा दर्जन से ज्यादा केन्द्रों का औचक निरीक्षण परीक्षा का जायजा लेने के साथ ही वहां तैनात सीएस व मजिस्ट्रेट को नकल पर रोक व कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश भी दिया। डीएम ने शहर के आर्दश परीक्षा केन्द्र गर्वनमेंट गर्ल्स स्कूल के साथ ही गंगा सिंह कॉलेज, सारण एकेडमी समेत कई अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
फॉर्म भरने के बावजूद 613 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में विभिन्न कारणों से सारण जिले के कुल 613 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। वे परीक्षा में शामिल ही नही हुए। सदर अनुमंडल अंतर्गत 58 परीक्षा केन्द्रों में दोनों पालियों में कुल 460 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नही हुए। वहीं सोनपुर में कुल 40 तथा मढ़ौरा में कुल 113 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फाॅर्म भरने के बावजूद परीक्षा में शामिल नहीं हुए
ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने में हलकान रहे पुलिस बल
हर साल परीक्षा के दौरान शहर में होने वाले महाजाम से निपटने के लिए इस बार पुलिस प्रशासन ने मुख्य सड़क समेत शहर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी समेत परीक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मी व पदाधिकारियों को पहुंचने में समस्या न हो इसको लेकर सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती का ही असर रहा कि फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा के समापन पर थोड़ी देर के लिए भले ही सड़क जाम हुआ हो मगर जल्द ही पुलिस के प्रयास से जाम को हटा लिया गया।