छपरा, सारण
माँझी प्रखंड के महम्मदपुर तथा कौरुधौरु पँचायत में सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों पँचायत में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय मुखिया क्रमशः सिया देवी तथा बीना देवी ने सारण की डीडीसी प्रियंका रानी सहित अन्य पदाधिकारियों को गुलदस्ता व फूलों के पौधे देकर सम्मानित किया। दोनों जन संवाद कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सम्बन्धित चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कई लोगों ने अपनी अपनी शिकायतों से सम्बंधित आवेदन दिया तथा अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। महम्मदपुर पँचायत के कई लोगों ने दाहा नदी में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। वहीं कौरुधौरु पँचायत के कई ग्रामीणों ने सैदपुरा गाँव में आजादी के बाद से अबतक सड़क की सुविधा उपलब्ध नही कराए जाने का मुद्दा उठाया। गुर्दाहाँ खुर्द के ग्रामीणों ने उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में उपलब्ध महज दो कमरों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों की होने वाली पढ़ाई में होनेवाली तकनीकी अड़चनों की जानकारी दी। साथ ही विद्यालय परिसर के समीप शराबियों के जमावड़े से पठन पाठन में होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। कई ग्रामीणों ने गुर्दाहाँ खुर्द गाँव में एक हिन्दी विद्यालय की स्थापना की मांग की। जन संवाद कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मुमताज आलम, सदर एसडीओ संजय कुमार राय, पीओ सारण कुंदन कुमार, डीआरडीओ बलदेव चौधरी, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रेया श्री सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।