
सारण, छपरा
हथुआ अनुमंडल (गोपालगंज) अन्तर्गत विभिन्न राजकीयकृत विद्यालयों, वितरहित कालेजों का भ्रमण कर सभी शिक्षकों से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मजबूत, प्रबल, जुझारू व कर्मठ उम्मीदवार प्रो. रणजीत कुमार के समर्थन में प्रथम वरीयता का मत मतपत्र के क्रमांक संख्या 9 के लिए नवरात्रि के पावन दिनों में मत माँगते हुए गोपालगंज के शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधि का भरपूर सहयोग हृदय से प्रो. रणजीत कुमार के लिए समर्पित दिखा। हथुआ अनुमंडल के शिक्षकों ने प्रो. रंजीत कुमार के समर्थन में अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए 31 तारीख को निश्चित रूप से गोपालगंज जिले से विजय दिवस मनाने की घोषणा की गई। बताया गया कि इस बार परिवर्तन के इस लहर में निश्चित रूप से गोपालगंज के शिक्षक प्रो. रंजीत कुमार को अपनी प्रथम वरीयता का मत देकर विजय श्री का खिताब से नवाजा जाएगा।