छपरा, सारण
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. रणजीत कुमार ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर बताया कि विगत कई वर्षों से प्रत्येक विद्यालयों का दौरा लगातार सभी पांच जिलों में जारी है। वित्त रहित, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के समस्याओं को लगातार पत्र के माध्यम से लिख कर सरकार का ध्यान इन सारी समस्याओं पर आकृष्ट कराने का काम किया हूं। पांचो जिलों के शिक्षकों की आवाज मैं सदन से बाहर रहकर भी सरकार तक पहुंचाने का कार्य पूरी ईमानदारी के साथ किया।आज समय आ गया है कि पांचो जिलों के वित्त रहित, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक हमें अपनी प्रथम वरीयता का मत देकर सदन में भेजने का काम करें। मैं आप सभी को विश्वास के साथ यह बताना चाहूंगा की आने वाले समय में सरकार की मनमानी नहीं चलेगी। शिक्षक के हक हुकूक की लड़ाई निश्चित रूप से सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा।आप सभी की तमाम समस्याओं का निपटारा निश्चित रूप से सरकार के ऊपर दबाव बनाकर करवाने का प्रयास जारी रहेगा। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं से श्री कुमार ने अपील की है कि 31 मार्च को होने वाले चुनाव में हमें प्रथम वरीयता का मत देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं।