रिपोर्ट शम्भू यादव
गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के अधिकारी के द्वारा फैजुलाहपुर के ग्रामीण से अभद्र तरीके से बात करने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय मैं कार्यरत कृषि समन्वयक नंदलाल कुमार साह जो फैजुल्लापुर के s.m.s. है। यह सभी किसान के कृषि कार्य करने की जानकारी देने वाले हैं। लेकिन यह कभी भी किसान को कृषि संबंधित कोई भी सूचना आज तक नहीं पहुंए है।
बताया जाता है कि किसानों के द्वारा इनके पास फोन करने पर अभद्र तरीके से बात करते हैं और फोन काट देते हैं उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर देते है। किसानों का आरोप है कि 2021 में गन्ना का फसल जो नुकसान हुआ था उनका आवेदन लगभग 80 % लोगों का आवेदन रद्द कर दिया गया।
किसानों का कहना है कि जो भी किसान उनको रिश्वत दिया है उन्हीं का पैसा आया है। किसानों का आरोप है कि वैसे कृषि समन्वयक से पंचायत के किसानों को क्या फायदा है कि किसानों तक कोई सूचना नहीं पहुंचाया जाता है। और फोन करने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है।
फसल छाती पूर्ति नहीं मिलने पर आक्रोशित दर्जनों किसानों ने शनिवार को खैरा सत्तर घाट के फैजुलाहपुर गांव में किया प्रदर्शन