सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के डुमरसन बाजार पर 4 और 5 सितम्बर को मनाए जाने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले के मद्देनजर डुमरसन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह की अध्यक्षता में डुमरसन बाजार पर शांति समिति की हुई बैठक।
बैठक में बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा की मौजूदगी में झंडा मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव तथा दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर अखाड़ों के लाइसेंस धारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। डुमरसन बाजार और डुमरसन मेला में अखाड़ों में रात्रि में होने वाले स्टेज शो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। मेले में भारी भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा।
छपरा पटना की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियों को मशरक के महावीर चौंक से ही मलमलिया रोड में रूट बदल लेने तथा गोपालगंज से मुहम्मदपुर होकर छपरा या पटना जाने वाली बड़ी गाड़ियों को लखनपुर गोलम्बर से पानापुर होकर तरैया की ओर रूट बदलने की बात बताई गई।
मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि झंडा के मेले का 50 वां वर्ष इस बार मनेगा जिसकी सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि त्योहार खुशी लेकर आता है और सभी के बीच प्रेम जगाता है हम सभी को पूरे श्रद्धा और भक्ति से महावीरी झंडा अखाड़ा सम्पन्न कराना है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मेले के मद्देनजर पूरे इलाके में पुलिस बल वर्दी और सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। भीड़ के मद्देनजर सड़कों पर आवागमन बंद रहेगा। मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।