
वैशाली : वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत साईन चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) से तीन हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
कैसे दिया लूट को अंजाम
घटना बुधवार को करीब दोपहर 2:30 बजे की है, जब साईन चौक स्थित चौधरी मार्केट में संचालित सेंट्रल बैंक सीएसपी केंद्र में तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे। तीनों ने चेहरे पर मास्क और गमछा बांध रखा था। बदमाश सीएसपी केंद्र में घुसे और संचालक मुकेश कुमार, जो साईन पंचायत के निवासी हैं, को पिस्टल दिखाकर डराया-धमकाया और उनके पास रखे एक लाख रुपये कैश लूट लिए। पीठ पर रखे बैग से जैसे ही मुकेश रुपये निकालने लगे, बदमाशों ने रुपये छीनकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
स्थानीय लोग जुटे, पुलिस को दी गई सूचना
लूट की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत बेलसर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही लालगंज डीएसपी गोपाल मंडल, बेलसर थाना अध्यक्ष अनुरंजन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित सीएसपी संचालक से पूरी जानकारी ली।
सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग
घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने खंगाला है। साईन चौक पर लगे कैमरों के अलावा पास के एक मकान में लगे कैमरों से भी कुछ अहम फुटेज मिले हैं। फुटेज में बदमाशों की बाइक और उनकी गतिविधियों के कुछ दृश्य पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।
एसआईटी का गठन, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई तेज
वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी गोपाल मंडल के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। टीम को जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है।
सीएसपी संचालक ने बताई पूरी वारदात
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक मुकेश कुमार ने बताया, “मैं चतकौली सेंट्रल बैंक शाखा से संचालित सीएसपी केंद्र साईन चौक पर चलाता हूं। तीन युवक अचानक केंद्र में घुसे, मेरे पीठ पर रखे बैग की ओर इशारा कर बोले – पैसा निकालो नहीं तो गोली मार देंगे। मैं डर गया और उन्होंने रुपये निकाल लिए।”
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सीएसपी केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे केंद्रों पर आम तौर पर न तो कोई गार्ड होता है और न ही पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, जिससे अपराधियों को वारदात को अंजाम देने में कोई खास कठिनाई नहीं होती।