
न्यूज डेक्स :- मंगलवार को नवादा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक अप्रत्याशित घटना ने हलचल मचा दी। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। यह घटना उस समय हुई जब यात्रा का काफिला नवादा में प्रवेश कर रहा था।
टक्कर लगने के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी को संभाला और प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। राहुल गांधी स्वयं गाड़ी से उतरकर घायल पुलिसकर्मी का हालचाल लेने पहुंचे, जिससे वहां मौजूद लोगों में उनके प्रति सहानुभूति भी देखी गई। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए यात्रा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
इस वोटर अधिकार यात्रा में झारखंड से भी कई विधायक पहुंचे थे। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडे सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। सभी का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से मतदाता अधिकारों की रक्षा को लेकर आवाज़ बुलंद करना था।
राहुल गांधी की यह यात्रा गया से शुरू होकर नवादा पहुंची है और इसमें महागठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल हैं। विपक्ष का आरोप है कि बिहार में लाखों वैध मतदाताओं के नाम बिना कारण वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग और सत्ताधारी दल भाजपा मिलकर “वोट चोरी” कर रहे हैं।