
अररिया : जिले के भारगामा प्रखंड की लव स्टोरी अब लोगों की जुबान पर चढ़ गई है। हर कोई मृतक छोटू की प्रेमिका आरती के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है।
इधर अपने बेटे की प्रेमिका आरती को बचाने की कवायद में छोटू के गरीब माता-पिता जुट गए हैं। वे आरती की तबीयत बिगड़ता देख उसे अस्पताल पहुंचाते हैं। दिन-रात पहरेदारी करते हैं। छोटू की परिजनों को शक है कि आरती को उठाने के लिए कुछ लोग आसपास घूम रहे हैं। उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है।
इधर, वे आरती को अपने घर ले आए हैं क्योंकि आरती का भी साफ कहना है कि वो अब छोटू की विधवा बनकर रहेगी। छोटू और आरती की लव स्टोरी की चर्चा चारों ओर इसलिए भी होने लगी है क्योंकि आरती पूरी तरह टूटी हुई है। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है। वो तो छोटू के घर वाले अपने बेटे की याद दिला उसे कुछ न कुछ खिला-पिला रहे हैं। शुक्रवार को आरती की तबीयत खराब हुई तो छोटू के घर वालों के माथे पर पसीना आ गया। वे उसे उठाकर सीधे अस्पताल ले गए। छोटू के घर वाले भी कह रहे हैं कि बेटा खोने के बाद अब आरती को नहीं खो सकते।
‘मेरा पुत्र एक गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं। गरीब को प्रेम करने का अधिकार नहीं है।’ ऐसा कहते हुए रहरिया निवासी छोटू के पिता उमेश यादव कहकर फफक-फफक कर रोने लगते हैं । उमेश यादव का कहना है, ‘मेरे पास मात्र डेढ़ बीघा जमीन है। खेती से परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों का पढ़ाई का खर्च वहन नहीं हो पा रहा था। पांच वर्ष पूर्व से परिवार का भरण पोषण करने को लेकर अपने पुत्रों को मजदूरी करने पंजाब,दिल्ली भेजता था। पंजाब दिल्ली से कमाकर मेरा पुत्र रुपया भेजता था। तब जाकर परिवार का भरण पोषण होता था। मेरे पुत्र पंजाब दिल्ली कमाकर अपनी तीन बहन का शादी किया।’ ईश्वर को शायद मंजूर नही था। अचानक मेरे हंसता खेलता परिवार पर किसी की नजर लग गई। हवा का एक झोंका में मेरा परिवार बिखर गया।
छोटू की याद में रोती रहती है आरती
छोटू के पिता का कहना है कि वो लड़की भूखी प्यासी मेरे घर में छोटू की याद में रोती बिलखती रहती है। लड़की का हाल बुरा बना हुआ है। लाख समझाने के बाद भी लड़की खाना खाना नहीं चाहती है। समाज के लोग सांत्वना देकर चले जाते हैं। एक तरफ पुत्र का गम दूसरी तरफ परिवार का भरण पोषण का जिम्मेदारी और तीसरी तरफ लड़की की चिंता, कही एक बार फिर अनहोनी घटना न घटित हो जाए। हम यही सोचकर डरे हुए हैं।
जाने पूरा मामला विस्तार से
रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता खरसाही पंचायत के वार्ड संख्या 14 बड़ौआ में एक युवती से चोरी छिपे मिलने उसका प्रेमी आ पहुंचा. प्रेमी को मुलाकात के दौरान ही लड़की के घर वालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद प्रेमिका के पिता धीरेंद्र यादव व भाई रविकांत कुमार आदि ने उसे पकड़कर जमकर पीटा. पीटाई के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लड़की के घर वाले यहीं नहीं रूके. उन्होंने युवक को एक कमरे में बंद कर दिया.
बंद कमरे में युवक ने दम तोड़ा
बंद कमरे में युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक युवक भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी पूर्व उप मुखिया उमेश यादव का पुत्र छोटू यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका आरती कुमारी के बुलाने पर आया था
मृतक छोटू कुमार जीएलएम कॉलेज बनमनखी का छात्र बताया जाता है .मृतक छोटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था . तो वहीं घटना के बाद गुस्साए पीड़ित परिजनों ने हत्यारोपित के घर में तोड़फोड़ किया और दोनों पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट भी की.
मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों को कब्जे में लिया
इधर घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार,सअनि मनोज सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्साए लोगों के चंगुल से हत्यारोपित धीरेंद्र यादव व उनके पुत्र रविकांत कुमार को अपने कब्जे में लिया. दोनों को रानीगंज लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल हत्यारोपित रविकांत कुमार को रानीगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. रविकांत कुमार अभी रानीगंज अस्पताल में ईलाजरत है तो धीरेंद्र यादव थाना में बंद है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
कुर्साकांटा में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
अररिया के ही एक और मामले में कुर्साकांटा में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या कर दी गयी. शंकरपुर पंचायत के सिझुआ वार्ड संख्या 13 में मंगलवार की देर रात यह घटना घटी जब घर में सोए 65 वर्षीय गंगा प्रसाद दास को सिर पर धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इधर सूचना पर पहुंची कुर्साकांटा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. पुलिस जांच में जुटी है.