छपरा, सारण
सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत कुमार ने स्थानीय कार्यालय में बताया कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। गुरुवार को तो लगभग छुट्टी ही है। कुल मिलाकर करके चुनाव प्रचार का जो अनौपचारिक तिथि है आज अंतिम दिन है। आज हम लोगों ने विद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों का वित्त रहित संस्कृत वाले हो मदरसा वाले हो या किसी भी कोटि के शिक्षक हो उनकी तमाम समस्याओं पर मैं लगातार निरंतर कार्य करता रहा हूं। उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाता रहा हूं। इसलिए पांचों जिला में शिक्षकों का एक तरफ रुझान हम लोगों के पक्ष में है। जिन विद्यालयों में समय अभाव के चलते हम लोग नहीं पहुंच पाए हैं वहां हमारे प्रतिनिधि जिला में पहुंचे हैं जिन विद्यालयों में नहीं पहुंचा हूं वहां के शिक्षकों से खेद व्यक्त कर रहे हैं। मेरा निवेदन होगा कि यह आप का चुनाव है। 3 साल के बाद हमारे कार्यों का मूल्यांकन करेंगे उनकी तमाम समस्याओं पर 3 साल का मौका मिला तो उनकी तमाम समस्याओं पर पूरी ईमानदारी से पूरा करने का कार्य करूंगा। आपसे निवेदन है कि मतदान के दिन मतपत्र के 9 नंबर क्रमांक पर प्रथम वरीयता का मत देकर विजयी बनाएं।