सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर गांव के प्रसिद्ध मेला काटहरिया बड़हरिया के नाम से जाने वाले मेला कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष से नहीं लग रहा था। लेकिन इस बार कोरोना काल का लंबे समय के बाद पहली बार लगी है।
वहीं आज मदार साहेब का मेला का मधानि है जो की दुर दराज से आए हर लोगो ने आज मदार साहेब का मजार पर चादर मलीदा चढ़कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। बताते चले की मेला में आकर्षक झूले व सस्ते दर पर घरेलू सामान की जमकर खरीदारी हो रही। बच्चों, महिलाओं व ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह मेला 19 जुलाई से शुरू हुआ है जो कि लगभग 15 दिनो तक चलेगा। मेले मे करीब 25 से ज्यादा दुकानें जिसमें बैग, चप्पल, सौंदर्य सामान, सब प्रकार के घरेलू व रोजमर्रा में उपयोग होने वाले सामान सस्ते दाम पर मिल रहे।
झूले व ड्रेगन ट्रेन आदि का आनंद बच्चे ले रहे। इसके अलावा चाट, आइसक्रीम, फास्ट फूड की दुकानें भी हैं। कोरोना महामारी के दो वर्ष के लंबे समय के बाद इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रम का लोग खूब लुफ्त उठा रहे है। वहीं समाजसेवी आलम माही ने बताया कि सभी प्रकार की दुकानें है जिसमें बाजार से बेहद कम दाम में उपयोगी सामान मिल रहे हैं जबकि बच्चों के लिए खेल खिलौने व झूले हैं जबकि बड़े लोगों के लिए हवाई झूला भी लोगों को लुभा रहा है।