
सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव में बाइक साइड करने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक की रविवार की सुबह इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई।
मृतक की पहचान सरेया रत्नाकर गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह का पुत्र 19 वर्षीय अंकित कुमार सिंह बताया जाता हैं।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गई सभी का रो-रो कर बुरा हाल हैं। रविवार को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद अंकित का शव उसके घर पहुचते ही मृतक की मां सुमन देवी, पिता अखिलेश सिंह छोटी बहन एवं परिवार के अन्य सदस्यों के चीख-पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था।
घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि गत बुधवार को पचरौड़ केवारा के पास बुच्ची सरेया गांव के समीप बाइक साइड लेने के दौरान मामूली कहा सुनी हो गई और इसी बीच बात बढ़ गई जिसके बाद मारपीट की घटना हो गई। इस मारपीट की घटना में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में मढ़ौरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। पटना रुबन अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह अंकित की मौत हो गई।
अंकित एक भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था और वह मुजफ्फरपुर के किसी कॉलेज में रहकर बीसीए की तैयारी कर रहा था। अंकित अपने घर का एकलौता चिराग था। जिसकी इस घटना में मौत हो गई।