रिपोर्ट शम्भू यादव
गोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास 11 फरवरी को सीएसपी संचालक लूट पाट के दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अपराधियों ने सीएसपी संचालक के पास बैग में रखे गए 4.74 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए।
इस मामले में पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच करने के बाद बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, पिस्टल एवं खोखा के साथ बाइक की सीट के नीचे छुपाकर रखे गए 250 ग्राम चरस को भी बरामद कर लिया गया। उक्त जानकारी रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी आनंद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र हमीदपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह राजापट्टी बाजार में एसबीआइ का सीएसपी चलाते थे। जों की वे 11 फरवरी को दिघवा दुबौली स्थित एसबीआइ की शाखा से पैसा की निकलने के बाद बाइक पर सवार होकर सीएसपी के लिए चले थे। इसी बीच पकड़ी मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या दी। इसके बाद 4.74 लाख नकदी लूटकर अपराधी फरार हो गए। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल सेल की मदद से हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान की गई।
पहचान के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। इस बीच शनिवार की शाम को सदर एसडीपीओ को सूचना मिली की हत्या में शामिल तीन अपराधी एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल के पास छापेमारी कर शुरू कर दी। इस बीच पुलिस की टीम को देखकर बाइक पर सवार दो अपराधी मौके से फरार हो गए। टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी रामबाबू राय के पुत्र अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन जिदा कारतूस व 250 ग्राम चरस के साथ बाइक को भी बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि अर्जुन ने ही सीएसपी संचालक को गोली मारी थी। प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, बरौली थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय राय, सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं टेक्निकल सेल के प्रभारी प्रेम प्रकाश राय व ब्रजेश कुमार शामिल थे।
सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या व लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में रह रहे थे। गोपालगंज पुलिस साहेबगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित ने पूछताछ के दौरान कई बातें बताईं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही साहेबगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष की भूमिका को लेकर भी जांच वरीय अधिकारी की देखरेख में की जा रही है
सीएसपी संचालक की हत्या करवाने में उनके ही गांव का था लाइनर
गिरफ्तार आरोपित अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीएसपी संचालक के बैंक से पैसा लेकर निकलने की जानकारी अपराधियों को देने में गांव के अशोक नामक युवक ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। वहीं, लूट की राशि में अपना हिस्सा लेने के बाद वह गांव छोड़कर फरार हो गया। हत्या में शामिल लगभग पांच आरोपितों की पुलिस कर रही है तलाश
पुलिस टीम को देखकर आरोपित ने पुलिस पर ही तान दिया था पिस्टल
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल के समीप अपने आप को घिरा देखकर गिरफ्तार आरोपित अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया ने पुलिस की टीम पर पिस्टल तान दिया था। पिस्टल फंस जाने के कारण वह फायर नहीं कर सका। जिससे पुलिस को कोई नुकसान नहीं पहुंची। इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी ने भी एक्शन में आकर उसे दबोच लिया।