
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सोमवार की रात हुई विवाहिता की मौत के मामले में आरोपित मृतका के पति सूरज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
आपको बता दे कि सोमवार की रात सलेमपुर गांव निवासी सूरज कुमार सिंह की पत्नी 24 वर्षीय अंतिमा कुमारी की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता ने पानापुर थाने में दहेज में बुलेट बाइक के लिए अपनी पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में उसने अंतिमा के पति ,देवर ,सास,ससुर सहित सात लोगो को नामजद किया था।