
बिजली विभाग के जेई विक्रम कुमार ने मशरक थाना में दर्ज कराया प्राथमिकी।
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में बिजली चोरी से पोखरा में मछली की रख रखाव हेतु चारो तरफ बिजली का तार बिछा कर बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है।
मामले मे बिजली विभाग के जेई विक्रम कुमार ने स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी में बहुआरा गांव के मछली पालक ललन महतो पिता अच्छेलाल महतो किराए पर पोखरा लेकर उसमें मछली का ब्यवसाय करता है। जिसकी रखवाली व देखभाल करने के लिए पोखरा के चारो तरफ बिजली का तार बिछा दिया है।
गत दिनो एक बकड़ी इसके चपेट में आ गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
बिजली विभाग के अभियंता अपने टीम के साथ छानबीन करने पहुंचे तो यह बात सही पाया गया। बहुआरा गांव के मछली पालक ललन महतो पिता अच्छेलाल महतो अपने लिए गए किराए के पोखरे में विद्युत पोल से खराब गुणवत्ता की तार के माध्यम से जमीन से संपर्क करते हुए पोखरे के पास बिजली ले जाया गया था।
पोखरी के चारों तरफ घेरे गए तार में बिजली का करंट दिया गया था, जिसके कारण तार से संपर्क होने पर एक बकरी की मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों का शिकायत सही पाया गया, बिजली चोरी के करने के कारण बिजली विभाग को 16 हजार 41 रुपया का नुकसान हुआ है।