तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में ससुराल में बसे एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर संपति छोड़ कर भागने पर मजबूर करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी पहलाद महतो ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें अनिल महतो, राणा महतो, सरोज महतो, सुनील महतो, वकील महतो, पूनम देवी, चंद्रावती देवी, सोनू महतो, दीपक महतो, रंजीत महतो, मीना देवी को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वे 35 वर्षों से चांदपुरा गांव में अपने ससुराल में तड़का पर आकर बसे हुए है। आरोपित राणा महतो व उनके परिवार के लोग हमेशा झगड़ा – झंझट करते है ताकि वे अपना संपति छोड़कर भाग जाये। गत 25 मई 2021 को उनके हिस्से में लगे तार के पेड़ से दो डमखो गिरा, जिसको राणा महतो का परिवार उठाकर अपने घर ले जाकर रख दिया। जब पूछा गया तो सभी आरोपितों ने काफी आक्रोशित होकर गाली देते हुए मारने दौड़े तो भाग कर अपने घर में आकर छुप गये। उसके बाद सभी लोगों ने एकमत होकर हथियार से लैस दरवाजे पर चढ़कर मारपीट किये तथा घर में घुसकर एक अटैची उठा लिया जिसमें 50 हजार रुपये का आभूषण व कपड़ा था। किराना दुकान के गल्ला से 22 हजार रुपये निकाल लिए तथा लाखों रुपये का सामान जलाकर राख कर दिये। महिला सदस्यों के साथ मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिये। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।