
तरैया, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में शुक्रवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक 28 वर्षीय युवक को घर से बुलाकर मक्के के खेत में ले जाकर चाकू से गोद डाला। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मृतक के घर कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान अमित दुबे, पिता राजेंद्र दुबे उर्फ मुन्ना दुबे निवासी चंचलिया, के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गांव के कुछ युवक शराब के नशे में अमित के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर बुलाकर ले गए। मृतक की मां उर्मिला देवी ने बताया, “रात में चार-पांच लड़के आए, जबरदस्ती मेरे बेटे को घर से खींच ले गए और मक्के के खेत में ले जाकर चाकू से हमला कर दिया।”
घटना के बाद घायल अमित को आनन-फानन में परिजन तरैया रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन छपरा ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों में से दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
शनिवार की सुबह सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष, मढौरा डीएसपी, मशरक इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस अधिकारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

मृतक के घर पर मातम का माहौल था। मां उर्मिला देवी बार-बार छाती पीटते हुए रो रही थीं और कह रही थीं, “दुश्मनवा हमरा बेटा के खा गईल।” बहनें गुड़िया कुमारी और माला कुमारी बिलखते हुए कह रही थीं, “हम केकरा के राखी बांधी हो भईया…” — उनका यह विलाप सुनकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। पत्नी रागनी देवी बार-बार बेहोश हो रही थीं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था और हर कोई घटना की निंदा कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

