गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार को जांच के लिए रोका. उत्पाद विभाग की टीम बिहार-यूपी बॉर्डर के बलथरी चेकपोस्ट पर कार से शराब तस्करी तो नहीं हो रही है इसकी जांच कर रही थी.
इस दौरान टीम को वहां दो क्विंटल 32 किलो चांदी मिली, जिसके बाद टीम आश्चर्य चकित रह गई. बरामद चांदी की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 44 लाख रुपए बताई जा रही है. उत्पाद पुलिस ने कार पर सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. दोनों की पहचान दरभंगा जिले के मौलागंज के शिवशंकर महतो और शिवाजी नगर के मनोज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.
ये दोनों लग्जरी कार में बनाए गए तहखाने में चांदी की 176 सिल्ली लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर से दरभंगा जा रहे थे इस दौरान उत्पाद की टीम के हत्थे चढ़ गए.
पुलिस को देखकर भागने लगा ड्राइवर
दरअसल बुधवार को बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के प्रभारी प्रकाश चंद के नेतृत्व में यूपी से बिहार आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार तलाशी के लिए रोका तो गाड़ी में सवार ड्राइवर और उसमे बैठा दूसरा शख्स भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को दबोच लिया. इसके बाद जब कार की तलाशी ली गई तो उसके तहखाने से उत्पाद विभाग की टीम को चांदी की बड़ी खेप मिली.
दरभंगा के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जब्त की गई चांदी का वजन किया जा रहा है.हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है.पूरे मामले की जानकारी वाणिज्य कर विभाग और जिला पुलिस को भी दे दी गई है.
चांदी से संबधित नहीं मिले कागजात
हिरासत में लिए गए मनोज कुमार गुप्ता ने खुद को पुलिस की पूछताछ में दरभंगा के किसी पवन वर्मा नामक व्यवसायी का स्टॉफ बताया है. जांच के दौरान हिरासत में लिए गए शख्स ने चांदी के संबंध में कोई भी कागजात नहीं सौंपा है. इससे पहले इस चेकपोस्ट पर 27 मार्च को लग्जरी कार से साढ़े तीन करोड़ कैश बरामद हुआ था