सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर पंचायत की पूर्व मुखिया रीता देवी के पति पंकज कुमार सिंह की हत्या करने के नीयत से घर में घुसे एक व्यक्ति को घरवालों ने पकड़ लिया जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए।
पकड़ा गया व्यक्ति उसी गांव का रामनाथ प्रसाद बताया जाता है
इस मामले को लेकर मुखियापति पंकज कुमार सिंह के द्वारा स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमे कहा है कि मंगलवार की रात साढ़े दस बजे मेरी हत्या की नीयत से टोटहा गांव निवासी उमेश राय ,संजय राय , रामनाथ प्रसाद तथा जयप्रकाश यादव आये थे। घरवालों की सजगता से रामनाथ प्रसाद को देशी कट्टे एवं दो जिंदा गोली के साथ पकड़ा गया
जबकि अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। इस बीच हिरासत में लिए गए रामनाथ प्रसाद के समर्थन में बुधवार को सैकड़ो ग्रामीण पानापुर थाने पहुँचे एवं रामनाथ को पूर्वमुखिया के परिजनों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि चुनावी रंजिश के कारण पूर्वमुखिया के परिजन रामनाथ के साथ मारपीट किए है।
आरोपित की पत्नी ने पूर्वमुखिया पर पति को फंसाने का लगाया आरोप।
इस बीच रामनाथ प्रसाद की पत्नी दुलारो देवी ने भी स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया है जिसमे पूर्वमुखिया पति पंकज कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह ,अनीश सिंह ,अंगज सिंह सहित आधे दर्जन लोगों पर अपने पति के घर से बुलाकर ले जाने एवं मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है।
घटना की सुचना मिलते ही एसडीपीओ मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा पानापुर थाने पहुँचे एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गए। उन्होंने घटनास्थल पर भी जाकर मामले की छानबीन किए एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।