बिहार डेक्स :- मुजफ्फरपुर जिले में सहारा इंडिया के खिलाफ किन्नरों नें सड़क पर उतरे एवं सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किन्नरों ने दफ्तर के बाहर ही मैनेजर को साड़ी पहनाकर उन्हें नाचने पर मजबूर कर दिया।
उस वक्त किन्नरों ने सड़क भी जाम कर दिया। मौके पर पहुंची क्यूआर टीम ने बंधक मैनेजर को छुड़वाकर सड़क से जाम हटवाया।
मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जुरन छपरा मुख्य मार्ग का है।
बताया जाता हैं की किन्नरों ने दफ्तार को बंद करा दिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। जुरन छपरा से लेकर ब्रह्मपुरा तक मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गई थी। जाम करीब तीन घंटे तकलगी रही।
इस दौरान किन्नरों की टोली सहारा इंडिया कार्यालय में पहुंची और अपने जमा किए गए रुपए की मांग करने लगी।
पैसे नहीं मिलने पर उन्होंनेमैनेजर को बंधक बना लिया। उन्हें साड़ी ओढ़ाकर बीच सड़क पर नाचने को मजबूर कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने जाम खाली कराने का प्रयास किया। लेकिन, किन्नरों की हरकतों से वह भी पीछे हट गई। बाद में क्यूआरटी के टीम पहुंची और मैनेजर कों किन्नरों से मुक्त कराई।
किन्नरों ने बताया कि वे लोग 10 साल से पैसे जमा कर रहे थे। साल 2021 में ही इनका भुगतान करना था। लेकिन, कम्पनी केवल दौड़ा रही है। आक्रोशितों ने कहा कि कई बुजुर्ग महिलाओं ने चौका-बर्तन करके पैसे जमा किए थे। ताकि, समय पर उन्हें पैसे काम आए। लेकिन, सबको दौड़ाया जा रहा है। किन्नरों ने कहा कि जब केस चल रहा था तो उनसे पैसे क्यों वसूले गए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पैसे नही मिलेंगे तो मैनेजर को पीटकर अस्पताल भेजेंगे। लेकिन, पैसे लेकर रहेंगे। मामले में मैनेजर संजय कुमार झा ने बताया कि भुगतान 2021 में करना था। लेकिन, भुगतान अभी लंबित है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में मामला चल रहा है। जिसकी वजह से अभी दिक्कतें आ रही है। उन्होंने सबको भरोसा दिया कि 2022 के अंत तक सभी का पैसा का भुगतान कर दिया जाएगा ।