सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर बच्चों के परिजनों ने आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट शुरू हों गई।
मार पिट में पति पत्नी को स्थिति गंभीर बताई जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चढ़ कर जमकर मारपीट की गई, इसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हों गए जिसे घायलावस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति देख बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
पत्नी फुलकान्ती देवी ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
दिए गए आवेदन में बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी कि पड़ोसी राम कुमार, सोनू कुमार सहित आधा दर्जन लोगों ने बच्चों में हुई विवाद में परिजनों ने डंडा एवं गरासी लेकर जमकर मारपीट करने लगें।
मारपीट के दौरान रामकुमार यादव गरासी से हमला कर सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गई। वहीं, हल्ला की आवाज सुनकर बचाने आए पति जवाहर लाल यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। जमकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए जिसमे पति पत्नी फुलकांति देवी और जवाहर राय गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसको बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। सर में चोट लगने से स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मामले में दिए आवेदन के आधार पर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।