छपरा में एक किशोर द्वारा तीन साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। इस घटना में बच्ची को चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घर के पास खेल रही मासूम बच्ची से एक किशोर ने बहला-फुसलाकर उससे दुष्कर्म किया और फरार हो गया। हालांकि इस घटना के बाद मासूम बच्ची रोती-बिलखती जब घर पहुंची तो पहले परिजन कुछ समझ नहीं पाए। लेकिन बाद में पीड़ित मासूम ने दर्द वाले हिस्से के संबंध में बताया तो सभी के होश उड़ गए। उसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने स्थानीय मढ़ौरा थाने में इसकी शिकायत की। तब पुलिस भी सकते में आ गई। हालांकि पुलिस पदाधिकारियों की टीम आनन-फानन में पीड़ित बच्ची को लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मढ़ौरा पहुंची, जहां बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी शुरु कर दी है, लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है।
घटना को लेकर बच्ची की मां ने बताया कि उसकी तीन वर्षीय मासूम बच्ची गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे के आसपास घर के पास ही खेल रही थी। इसी दौरान बगल का रहने वाला आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर पास ही स्थित एक फूसनुमा झोपड़ी में लेकर चला गया और उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। दुष्कर्म के दौरान बच्ची को दर्द हुआ तो वह रोने लगी। उसके बाद आरोपी ने बच्ची के हाथ में बीस रुपये देकर पहले बहलाने का प्रयास किया, फिर उसे घर तक पहुंचाने के बाद फरार हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि बच्ची के लगातार रोने पर जब उन्होंने बच्ची को गोद में बैठाकर रोने का कारण पूछा तो उसने दर्द की शिकायत बताई। हालांकि बाद में जांच पड़ताल और पूछताछ की गई तो बच्ची ने जो बात बताई उससे माता-पिता सहित परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मढ़ौरा थानाक्षेत्र में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों के संबंधित थाने को दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ मढ़ौरा थाना कांड संख्या- 563/2024 धारा- 64 बीएनएस और 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पीड़िता का पट्टेदार ही बताया जा रहा है। घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की जांच स्थानीय मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। वहीं, प्राथमिकी के नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है।