
हाजीपुर (बिहार)। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाग मली स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक एटीएम को अज्ञात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गैस कटर से काटकर 13 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। यह वारदात गत देर रात की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गैस कटर और सिलेंडर बरामद
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस, एफएसएल टीम और संबंधित एटीएम कैश रिफिल एजेंसी के कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक गैस कटर और गैस सिलेंडर बरामद किया है, जिससे साफ हो गया है कि लुटेरों ने पूरी योजना के तहत एटीएम को काटा था।
पुलिस की सक्रियता और पीछा
बताया जा रहा है कि हथसारगंज ओपी की गश्ती पुलिस रात में गांधी चौक की ओर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर बाग मली स्थित एसबीआई एटीएम के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर पड़ी। जब गश्ती दल ने वाहन सवार से वहां खड़े होने का कारण पूछा तो चालक तेजी से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो का लगभग 5 किलोमीटर तक पीछा किया और लालू यादव चौक, सोनपुर तक बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन वे भाग निकलने में सफल रहे।
एटीएम फुटेज वायरल, जांच में मिले सुराग
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बदमाश टोपी पहनकर एटीएम में घुसता है और कैमरे पर स्प्रे कर देता है, जिससे आगे की रिकॉर्डिंग धुंधली हो जाती है। पुलिस अब वायरल वीडियो और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
एजेंसी ने दर्ज कराई शिकायत
एसबीआई एटीएम में नकदी डालने वाली एजेंसी के कर्मचारी सिद्धांत कुमार ने नगर थाना में 13.70 लाख रुपये की लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों दो बार — पहले 4.5 लाख और फिर करीब 8 लाख रुपये — एटीएम में डाले गए थे।
पुलिस का दावा: हालिया घटनाओं से मिल रही कड़ियां
सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि घटनास्थल से बरामद गैस कटर और सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है और तकनीकी सहायता से स्कॉर्पियो की पहचान की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में इसी तरह की घटनाएं मुजफ्फरपुर और झारखंड में भी घट चुकी हैं और इन घटनाओं में प्रयुक्त वाहन एवं तरीके समान नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि इन घटनाओं के तार आपस में जुड़े हो सकते हैं।
विशेष टीम का गठन
नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है और मोबाइल लोकेशन, वाहन नंबर, पूर्ववर्ती मामलों से संदिग्धों की सूची खंगाल रही है।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और रात्रि गश्ती को और सख्त करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा और इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश होगा।
—