बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े चीनी और रिफाइन व्यवसायी के मुंशी से 12 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मुंशी को पैर में गोली मारी और गंभीर रूप से घायल कर दिया। रुपए लूटने के बाद भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। एक अपाची बाइक पर सवार 03 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लुटेरों की पहचान करने में जुटी है।
लूट की घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल मुंशी अजय कुमार सिन्हा को इलाज के लिए स्थानीय डॉ के पास ले गए। वहां पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। घटना सराय थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित यूको बैंक के समीप करीब 12 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर ओम प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी शैलेश कुमार चौधरी उर्फ सोनू चौधरी की स्टेशन रोड सराय स्थित चीनी और रिफाइन का गद्दी है। सोमवार को करीब 11 बजे गद्दी के मुंशी सराय थाना क्षेत्र के भगवतपुर पटेढ़ा गांव निवासी अजय कुमार एक अन्य कर्मी रंजीत कुमार के साथ गद्दी से 12 लाख रुपए लेकर पैदल ठाकुरबारी रोड सराय स्थित यूकों बैंक में जमा करने जा रहा था। इस दौरान बैंक के समीप एक अपाची बाइक पर सवार 03 अपराधियों ने पीछे से आकर ओवरटेक किया और रुपए से भरा बैग लूटने लगे। लूट का विरोध करने पर एक अपराधी ने मुंशी के पैर में गोली मार दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने भाग रहे अपराधियों पर ईंट-पत्थर चलाना चाहा, लेकिन बाइक के पीछे बैठे अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की और भाग निकले। गद्दी से बैंक की दूरी महज 200 मीटर है।