
गोपालगंजः बिहार के गोपालंगज जिले में मछली पकड़ने के विवाद में दो पक्षों के 5 लोग घायल हो गये. मामला तू तू मैं मैं से शुरू होकर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के नया टोला भठवा गांव की है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों पक्षों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यादोपुर थाना क्षेत्र के नया टोला भठवा गांव निवासी दो पक्ष गंडक नदी के किनारे मछली मारने के लिए आपस में स्थान का बटवारा कर के घेराबंदी कर चुके थे. दोनों पक्ष अपने-अपने घेराबंदी किये स्थान से मछली मार कर जीविकोपार्जन करते हैं. इसी बीच बुधवार को नया टोला भठवा गांव निवासी घेघन सहनी के पुत्र मगन सहनी ने उसी गांव के जंगली सहनी के पुत्र गोलू सहनी पर आरोप लगाया कि उसने उसकी मछली की चोरी कर ली गई है.विवाद में दो पक्ष भिड़े
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते दोनों आपस मे भीड़ गए. दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे. विवाद में एक पक्ष से जंगली सहनी के पुत्र गोलू सहनी, राजेश सहनी और राजेश सहनी की पत्नी गंगावती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से गगन साहनी के पुत्र मदन साहनी और उसकी पत्नी चंपा देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.