सारण डेस्क:- सारण में पांच युवकों ने फेसबुक लाइव आकर एक विशेष जाति को अपशब्द कहकर मजाक उड़ाया था, जिसके बाद पंचायत ने इन पांचों युवकों को कड़ी सजा सुनाई है. पंचायत ने पांचों युवकों से सिर पर जूते-चप्पल रखवाकर पहले तो माफी मंगवाई और फिर सबको 11 महीने के लिए गांव से भी निकाल दिया है।
घटना सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मिठेपुर पंचायत की है. जानकारी के मुताबिक मिठेपुर गांव के कुछ युवकों ने फेसबुक पर लाइव आकर यादव जाति के लोगों को गाली दिया था, जिसके बाद पंचायत ने ये तुगलकी फरमान जारी किया और युवकों को गांव से निकाल दिया.
फेसबुक पर लाइव देखी गई युवकों की हरकत
पंचायत के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जब अपने ही गांव के पांच युवकों को फेसबुक लाइव देखा तो हैरान रह गए. युवक लाइव आकर जातिगत अपमान कर रहे थे. उन पांचों युवकों को बुलाकर पंचायत के सामने पेश किया गया और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की. नाराज गांव वालों ने भरी पंचायत में युवकों को सिर पर जूता रखकर पूरे गांव में घुमाया गया. फिर उन पांचों युवकों को गांव से 11 महीनों के लिए बाहर कर निकाल दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि बिंद समाज के कुछ लड़कों ने फेसबुक लाइव आकर यादव जाति के लोगों को गाली दी थी, तभी गांव के समस्त ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सभी लड़कों को पकड़कर यह फरमान सुनाया. मामला सामने आने के बाद सारण के एसपी संतोष कुमार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी संतोष कुमार ने कहा है कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मामले के बारे में गड़खा के एसएचओ ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उनके द्वारा युवकों के घर पर पुलिस की टीम को भेजा गया था लेकिन युवकों के परिजनों में से किसी ने भी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.