सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से गुजर रही लखनपुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा भिसवा टोला स्थित एक किराना सह टेलकम दुकान से नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर हजारों रुपए लूटकर फरार हो गए।
मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से लोगो मे हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि मुख्य मार्ग पर भिसवा टोला निवासी मनीष कुमार एवं अनीश कुमार दोनो भाई किराना एवं मनीष टेलकम नाम से साइबर चलाते हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे अनीश कुमार दुकान पर थे। उसी समय एक अपराधी पैदल ही दुकान पर पहुँचा एवं दुकानदार अनीश से पूछा कि आधार कार्ड से तीस हजार रुपये निकल जायेगा। दुकानदार ने बताया कि आधार कार्ड से सिर्फ दस हजार रुपए की ही निकासी हो पाएगी।इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो अन्य अपराधी पहुँच गए एवं पिस्टल दिखाकर लगभग बीस हजार रुपए लूट लिए।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो अपराधियों के हाथ मे पिस्टल था। उन्होंने बताया कि दो अपराधी हेलमेट पहने थे जबकि तीसरा मुंह बांधा था।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मशरक अमरनाथ एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम दल बल के मौके पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन में जुट गए हैं।