
छपरा : जिला अकॉफ कार्यालय में मंगलवार को एक अहम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सारण जिले के सभी मैट्रिक, इंटर, एवम् स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। हर साल बिहार सरकार द्वारा “उर्दू भाषी विधार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना” के अन्तर्गत “वाद-विवाद का प्रतियोगिता का आयोजन सभी जिलों में आयोजित किया जाता है.

इस बैठक में मुख्य रुप से अशरफ अली खॉं, अध्यक्ष सारण जिला अकॉफ कमिटी सह उपाध्यक्ष जदयू, सारण, काजिम रज़ा रिज़वी, महासचिव जदयू सह शिया औकॉफ कमिटी एवम् जहॉंगीर आलम (मुन्ना) सचिव सुन्नी अकॉफ कमिटी सह जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष, सारण, अमजद अली, सारण जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सद्दाम पठान, मो० आशिफ ख़ान उपस्थित रहे एवम् सफल बनाने पर चर्चा की गई