
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के रसौली गांव स्थित चकला ब्रह्मस्थान के समीप निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ते जा रहा है। प्रशासन द्वारा शुक्रवार को उक्त भूभाग की मापी कराए जाने के बाद शनिवार को ग्रामीण उग्र हो गए एवं अंचल कार्यालय को आवेदन देकर ब्रह्मस्थान के अस्तित्व के साथ किसी भी प्रकार के छेड़छाड़ पर आंदोलन कि चेतावनी दी।
अंचल कार्यालय को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि चकला ब्रह्मस्थान के नाम पर एक बीघा चार कट्ठा जमीन है जहां लोग पूजा अर्चना करते है। उन्हें कहा कि पंचायत में कई अन्य सरकारी भूखंड है जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आस्था से खिलवाड़ की स्थिति में लोग आत्मदाह को मजबूर होंगे जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर लैंड रिफॉर्म अधिकारी को भेजकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ रणधीर प्रसाद ने कहा कि ब्रह्मस्थान के अलावे भी वहां सरकारी जमीन है जिसपर पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है। ग्रामीणों के आवेदन पर मामले की जांच कराई जाएगी।