छपरा सदर हॉस्पिटल में डिलेवरी सेक्सन में बेहोश करने वाले डॉक्टरों की कमी को लेकर न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने बिहार के मुख्यमंत्री … प्रधानसचिव समेत स्थानीय सांसद विधायक समेत अन्य लोगो को पत्र लिख कहा है कि सारण जिले का छपरा सदर हॉस्पिटल जिले का सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ और मरीजों को देखने वाला अस्पताल है… इस अस्पताल में डिलेवरी सेक्सन भी हैं जंहा सम्पन्न अच्छे परिवार के साथ साथ गरीब परिवार वाले भी डिलेवरी के लिए आते है और इसका लाभ उठाते है…
महाशय का ध्यान इस तरफ भी आकर्षित कराना है कि यंहा पे ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है औऱ इसका भी लाभ जिले वाशी लेते है।।
कभी कभी ऐसा होता है कि एक बार मे कई मरीज एडमिट होते है और ऑपरेशन के लिए बेहोश करने वाले डॉक्टर की आवश्यकता रहती है। मेरे द्वारा मालूम करने पे ये संज्ञान में आया है कि पहले 3 डॉक्टर इस कार्य के लिए थे मगर 2 डॉक्टर यंहा से चले गए और अब पूरा कार्य एक डॉक्टर के सहारे चलता है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इधर उधर जाने को विवश हो रहा जिस वजह से इनका आर्थिक नुकसान हो रहा है । अस्पताल प्रसाशन विवश महसूस करता है डॉक्टरों की कमी के वजह से…. और कभी कभी मरीज के परिजन इस वजह से हल्ला हंगामा भी करने लगते है जिससे किसी अप्रिय घटना का शंका बना रहता है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि जल्द से जल्द छपरा सदर हॉस्पिटल में डिलेवरी सेक्सन में बेहोश करने वाले डॉक्टर को पर्याप्त संख्या में नियुक्त करवाने की कृपा करें जिससे गरीब लोगों का कल्याण हो सके… और अस्पताल प्रसाशन में विवाद की घटना को रोका जा सके