
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह जबकि मंच संचालन सचिव नवल किशोर राय ने किया।
राष्ट्रनिर्माता कहे जानेवाले शिक्षकों के साथ सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

सारण : जिले के पानापुर प्रखंड के पानापुर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित एक बैठक में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी उम्मीदवार अमरेंद्र बहादुर सिंह ने ये बाते कही।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिन्हें चुनकर सदन भेजा उन्होंने शिक्षकों को सिर्फ धोखा दिया है। वही बैठक में उपस्थित शिक्षक नेता इंद्रजीत कुमार महतो ने कहा कि इसबार सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपनो के बीच से उम्मीदवार को जीताकर भेजा जाए जो शिक्षकों की समस्याओं को सदन में बुलंद कर सके।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने इसबार अपने मान और सम्मान के लिए निर्णय लिया है कि इसबार वे समरेंद्र बहादुर को जीताकर सदन में अवश्य भेजेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह जबकि मंच संचालन सचिव नवल किशोर राय ने किया।
बैठक में जिला महासचिव संजय कुमार यादव ,तरैया अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ,कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ,कौशल किशोर सिंह ,संजय सिंह ,सुभाष प्रसाद, यशवंत प्रसाद यादव ,रमेश कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार , राजेश मांझी , विकास कुमार सिंह ,कुमारी प्रभावती ,पूनम कुशवाहा ,संध्या कुमारी, पूनम कुमारी , महम्मद करीम,नागेंद्र कुमार ओझा,प्रमोद कुमार, अरूण तिवारी,संजीव कुमार राम,रवीश कुमार,जगलाल दास,चन्द्रमोहन राम,पंकज मिश्र सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
