
छपरा/देवरिया: थाना लार क्षेत्र के ग्राम बरडीहा परशुराम निवासी दीपक कुमार सिंह ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी के विरुद्ध वैवाहिक अधिकारों की पुनर्स्थापना हेतु न्यायालय में वाद दायर किया है। उन्होंने हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 9 के अंतर्गत पत्नी के विरुद्ध यह प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही पत्नी वैवाहिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रही है और बिना किसी ठोस कारण के ससुराल छोड़ चुकी है।

पति के अनुसार, उनकी शादी दिनांक 30 नवम्बर 2021 को बिहार राज्य के जिला छपरा, थाना रसूलपुर के अंतर्गत ग्राम सूरत छपरा निवासी पूजा कुमारी के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई थी। विवाह के अगले दिन ही विदाई हो गई थी और पत्नी ससुराल आकर रहने लगी थी।
प्रार्थना पत्र में पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी का व्यवहार शुरू से ही असामान्य रहा। वह अक्सर मोबाइल फोन पर अन्य लोगों से बातचीत करती थीं और जब इस पर आपत्ति जताई गई, तो वह विवाद करने लगती थीं। पति का यह भी कहना है कि कई बार पत्नी के मायके पक्ष के लोग उसे मोटरसाइकिल से अपने साथ ले जाते और कुछ दिनों बाद वापस छोड़ जाते थे।

पति ने दावा किया है कि उसने बार-बार अपनी पत्नी को ससुराल में स्थायी रूप से रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुईं। अंततः मजबूर होकर उन्होंने न्यायालय की शरण ली और पत्नी को वैवाहिक जीवन निभाने के लिए बाध्य करने की मांग की।